Saturday, May 26, 2018




 




आज हम आपके लिए लाए है दिल छू लेने वाले विचार Ujjwal Patni Quotes in Hindi, जो आपकी जिंदगी बदल सकता है। अगर आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और हमारे पेज को लाइक करे।
Ujjwal Patni

Ujjwal Patni Inspirational Quotes in Hindi

1. मैं आपके जैसा ही आम आदमी हूं। आपका दोस्त हूं ,कभी जीतता, कभी हारता, कभी गिरता ,कभी उठता लेकिन उम्मीदें जिंदा है, डटा हुआ हूं।
Ujjwal Patni
2. अपने से बड़े और सफल लोगों से तो हर कोई सम्मान और विनम्रता से पेश आता है। असली श्रेष्ठता तो तब है जब आप सामान्य लोगों से वैसा ही व्यवहार करते हैं।
Ujjwal Patni
3. सफलता तब मिलती है जब आपके सपने; आप के बहाने से बड़े होते हैं।
Ujjwal Patni
4. डरिए, घबराइए, हताश होइए ये सब स्वाभाविक है। मगर फिर भी आगे बढ़िए और वो कार्य कीजिए, जिनको करना जरूरी है।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
5. दूसरों के गलत एवं सही निर्णय से सीखिए। दुनिया में किसी की भी उम्र इतनी लंबी नहीं होती, कि वह हर गलती स्वयं करके स्वयं सीखें।
उज्जवल पाटनी
6. सफलता के लिए जीनियस से कहीं ज्यादा जरूरी, कॉमनसेंस होना।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
7. हर व्यक्ति किसी ना किसी क्षेत्र में जीनियस होता है; किसी को जल्दी पता लगता है तो किसी को देर से।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
8. हर वक्त स्वयं को एहसास दिलाइए कि आप एक महत्वपूर्ण इंसान है और ईश्वर ने आपको किसी खास मकसद से इस दुनिया में भेजा है।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
9. यदि दूसरों को यह लगे कि आप के समय की कोई कीमत नहीं है, तो अगले ही क्षण से वो आप का दुरुपयोग शुरू कर देंगे।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
10. यदि जीवन में लोकप्रिय होना है तो सबसे ज्यादा “आप” शब्द का, उसके बाद “हम” शब्द का और सबसे कम “मैं” शब्द का उपयोग करना चाहिए।
11. रुकना मृत्यु है और चलना जिंदगी।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
12. बड़े सपनों को कभी छोटी सोच वालो से चर्चा मत करो। जिसकी सलाह मांग रहे हो, उसकी भी इतनी हैसियत होनी चाहिए कि वो बड़े सपनों को समझ सके।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
13. अपने आप को पीड़ित की तरह प्रस्तुत मत कीजिए। मेरा भाग्य खराब है, मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ? मुझे हमेशा धोखा मिलता है। इन लाइनों का उपयोग इंसान अपनी कमियों को छुपाने के लिए करता है।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
14. मृत्यु के बाद अपनी श्रद्धांजलि में क्या सुनना चाहेंगे? जो सुनना चाहेंगे, वैसी ही जिंदगी आज से जीना शुरु कीजिए।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
15. मोटिवेशन भोजन की तरह है; एक बार में हजम नहीं होती। अतः बार-बार आपको नियमित अंतराल में मिलनी चाहिए।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
16. बिना प्रयास के सिर्फ आप नीचे गिर सकते हैं, ऊपर नहीं उठ सकते। यही गुरुत्वाकर्षण का भी नियम है और जीवन का भी।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
17. लोग सोचते ही रह गए और जिंदगी हाथ से निकल गई; कम सोचिए, ज्यादा करिए।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
18. औसत टीम एक सुपर Idea को औसत बना सकती है, शानदार टीम एक औसत Idea को सुपर बना सकती है।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
19. अपनी समस्याओं को हर किसी के साथ मत बांटिइए, कोई मीठा बोल रहा है या सहानभूति दिखा रहा है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वह आपका शुभचिंतक है।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
20. मंजिलें पैरों की ताकत से नहीं हौसलों की ताकत से हासिल होती है।
Motivational speech by Sandeep Maheshwari
21. कम शिकायतें, कम बहाने और कम टालमटोल सफलता पाने का यही मूल मंत्र है।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
22. लोग आपको आदर नहीं देंगे, जब तक आप स्वयं को आदर नहीं दोगे। लोग आप की कीमत नहीं समझेंगे, जब तक आप अपनी कीमत नहीं समझेंगे। लोग आपकी प्रतिभा नहीं पहचानेंगे, जब तक आप अपनी प्रतिभा नहीं पहचानोगे।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
23. यदि बड़ा बनना हो तो स्वयं से कमतर लोगों के साथ संगति करके, boss बनने की बजाय स्वयं से बेहतर लोगों की संगति करना, भले ही कुछ अवसरों पर आपको कम महत्व मिले।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
24. मंजिल पैरों की ताकत से नहीं, हौसलों की ताकत से हासिल होती है।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
25. यदि कोई कहता है कि उससे कभी कोई गलती नहीं हुई तो समझिए कि उसने कभी कोई नया कार्य नहीं किया।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
26. दूसरों को बर्बाद करके बड़ा बनने की सोच रखने से बेहतर है। खुद बड़े हो जाइए, कि दूसरे स्वयं छोटे हो जाएंगे।
Ujjwal Patni/उज्जवल पाटनी
27. यदि आप मेरे पास आकर किसी और की बुराई करते हैं, तो मुझे कोई संदेह नहीं कि आप दूसरों के पास जाकर मेरी बुराई करते होंगे।
उज्जवल पाटनी
28. किसी से भी कुछ मांगने से मत हिचकिचाओ, किसी से प्रेरणा मांगो, किसी से अवसर मांगो। याद रखो ,दुनिया में किसी की हैसियत बोलने से ज्यादा की नहीं होती है।
उज्जवल पाटनी
29. हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि हमारे पास क्या नहीं है। हम इस बारे में बहुत कम सोचते हैं कि हमारे पास कितना है।
उज्जवल पाटनी
30. ज्यादा कहना और ज्यादा सहना दोनों ही नुकसानदायक है।
Motivational speech by ARUNIMA SINHA
31. नालेज में किया गया इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा रिटर्न देता है, क्योंकि सारी समृद्धि वहीं से पैदा होती है।
उज्जवल पाटनी
32. बड़े निर्णय लेते हुए डरना गलत नहीं है, डर के कारण बड़े निर्णय ना लेना गलत है।
उज्जवल पाटनी
33. किसी भी अच्छी Idea के लिए कोई बुरा वक्त नहीं होता, किसी भी बुरे Idea के लिए कोई भी वक्त अच्छा नहीं होता।
उज्जवल पाटनी
34. किसी का “ना” सुनकर निराश मत होना, कुछ “ना” के बाद “हां” तुम्हारा इंतजार कर रही है।
उज्जवल पाटनी
35. सिर्फ सोच ही इतनी शक्तिशाली होती है जो सही और गलत में भेद कर सकती है, जो व्यक्ति ऊपर उठा सकती है और नीचे गिरा सकती हैं।
उज्जवल पाटनी
36. जीत हो या हार, रहो तैयार।
उज्जवल पाटनी
37. संसार में दो तरह के लोग हैं, वो जो जीवन के हर पल को जिंदादिली से जी रहे हैं। दूसरे वो जो इसलिए जी रहे हैं क्योंकि वह मरे नहीं है।
उज्जवल पाटनी
38. बीते कल से सीखो, आने वाले कल का प्लान करो और आज डटकर जियो।
उज्जवल पाटनी
39. सफलता मुझे घमंड में चूर ना करें और असफलता में मुझ में हीनभावना ना भरे; मैं ऐसी श्रेष्ठता पाना चाहता हूं।
उज्जवल पाटनी
40. जब कोई व्यक्ति कमजोरी, बहानेबाजी, टाइमपास करके यह सोचता है कि वह किसी को बेवकूफ बनाने में सफल हो गया, वह किसी और को नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी को बेवकूफ बना रहा है।
उज्जवल पाटनी
Motivational speech by SHIV KHERA
41. दूसरों की मदद करते हुए, यदि दिल में खुशी हो तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।
उज्जवल पाटनी
42. अपने बच्चों को बड़ा gift देने के पूर्व उन्हें कुछ दायित्व सौंपिये और उन्हें तड़पाइए। यदि आप सरलता से हर चीज, उन्हे खरीदेंगे। तो उसका मूल्य कभी समझ नहीं आएगा।
उज्जवल पाटनी
43. जिंदा होने और जिंदादिली होने में बहुत फर्क है।
उज्जवल पाटनी
45. कुछ क्षणो के Temporary तनाव से परेशान होकर कोई ऐसा कदम मत उठाइए। जिससे जिंदगी में परमानेंट तनाव हो जाए।
उज्जवल पाटनी
46. जिंदगी में चौके लगाने के लिए मौके का इंतजार मत कीजिए। खुद मौका बनाइए और चौका लगाइए।
उज्जवल पाटनी
47. जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते हो।
उज्जवल पाटनी
48. जिनके जीवन में कोई सफलता नहीं, ऐसे ज्ञानी की सलाह मानना घातक है।
उज्जवल पाटनी
49. कुछ ऐसा काम करें कि आपके पेरेंट्स अपनी प्रार्थना में कहें हर जन्म में आपके जैसी संतान मिले।
उज्जवल पाटनी
50. उन सभी रास्तों को छोड़ दो, जो मंजिल की तरफ नहीं जाते, भले ही वो कितने भी खूबसूरत हो..!!
Motivational speech by RABINDRA NATH TAGORE
लेटेस्ट अपडेट व लगातार नयी जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे, आपका एक-एक लाइक व शेयर हमारे लिए बहुमूल्य है।
सफलता पाने के लिए आज ही मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन लें 


No comments:

Post a Comment

Please comment my page