Sunday, June 17, 2018

पिता पर 50 अनमोल वचन और विचार Father Day Hindi Quotes

Best Line Quotes on Fathers Day in Hindi

Note my new website  is ::--http://sahibaten.blogspot.com/?m=1

फादर्स डे पर अनमोल कथन और विचार



Fathers Day यानी पिता दिवस पिता के सम्मान में मनाया जाने वाला पर्व है जो की साल के जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है जिस प्रकार माता के सम्मान में मदर्स डे मनाया जाता है ठीक उसी तरह एक पुत्र का अपने पिता के प्रति फादर्स डे के रूप में एक सम्मान दिखाता है वैसे दुनिया के अलग अलग हिस्सों में Father’s Day भले ही अलग अलग तारीखों में मनाया जाता रहा हो लेकिन सभी का मकसद एक ही होता है सभी अपने पिता का सम्मान करे और उनके बताये हुए रास्तो पर चले
तो चलिए इसी फादर्स डे के महत्वपूर्ण दिवस पर पिता के सम्मान में कहे गये कुछ अनमोल कथन और विचार आपके बीच शेयर करते है

फादर्स डे पर अनमोल विचार और अनमोल वचन

Fathers Day Anmol Vichar Status in Hindi

1:-  इस दुनिया में एक पिता ही ऐसा होता है जो अपनी सन्तान को अपने से सदा आगे ही बढ़ते हुए देखना चाहता है
2 :- का दूसरा नाम पिता ही होते है
3:-दुःख चाहे कितना भी आये लेकिन दुःख की परछाई कभी अपने बच्चो पर नही आने देते है ऐसे होते है पिता
4:-जब किसी चीज की इच्छा रखते है तो उसे सबसे पहले पिता ही पूरा करते है
5 :- सबका ख्याल रखने के लिए खुद नही आ सकते तो उन्होंने पिता को इस दुनिया में भेज दिया
6 :- में कभी भी कोई कष्ट न मिले ऐसी व्यवस्था एक पिता ही करता है
7 :- पिता की खावाहिस होती है उसका बेटा उससे भी ज्यादा कामयाब बने
8 :- में भले ही हमारे घर मकान नंबर से जाने जाते है लेकिन गाँवों में आज भी हमारे घर हमारे पापा के नाम से ही पहचाने जाते है
9:-जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही तो संस्कारी पुत्र का निर्माण होता है
10 :- हम हम अपने पापा के नाम और Famous की वजह से जाने जाते है इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है
11 :-खुशियों के भले ही हम देखे लेकिन उसे पूरा करने का जिम्मा पिता ही तो उठाते है
12 :-ईश्वर का रूप देखना है तो एकबार अपने ईश्वर समान पिता को देख लेना
13 :- पहचान मेरे पिता के साथ है
14:- हमारे खुशियों के लिए आज भी पापा अपने इच्छाओ को कुर्बान कर देते है ऐसे होते है पिता
15 :- में जब अपनापन दिखे तो समझ जाना ऐसा प्यार पापा का ही होता है
16:-जब जब दुःख की घड़ी आती है तो सबसे पहले पापा ही साथ खड़े होते है
17 :- ही पापा का गुस्सा हमे गुस्सा दिखता है लेकिन असल में वो पापा का प्यार होता है
18 :- पिता के जीवन काटना घुटन सा होता है
19 :- पिता के जीवन अधुरा सा होता है
20 :- के रूप होते है पिता
21 :- की खुशिया के लिए खुद बच्चे बन जाते है पापा
22 :- बदल सकते है लेकिन पापा का प्यार कभी नही बदलता है
23 :- की डांट भले ही कड़वी हो लेकिन यह दवा के समान फायदेमंद होती है
24:-हर बेटी अपने पापा के जैसा ही जीवनसाथी की कामना करती है
25 :- father, s को ख़ुशी उस समय दोगुनी हो जाती है जब उसकी पहचान बेटे के काम से होने लगे
26:- उस बच्चे से उसका हाल पूछना जिसके सिर पर पिता का छत्रछाया नही होती
27 :-  पिता 100 अध्यापक के बराबर महत्व रखता है
28:-  पापा है तो दुनिया है खुशिया है, बिन पापा के सब वीरान
29:- हर कोई रिश्ते स्वार्थ से निभाते है लेकिन माँ बाप निस्वार्थ अपनी संतान की सेवा करते है
30 :- kuch पाना है तो माँ बाप के चरणों में शीश झुकाना
31:-एक पिता तब तक अपने बेटे के पिता है जबतक की उसका जीवनसाथी नही मिल जाती, और बेटी तबतक बेटी है जबतक जिन्दगी खत्म नही हो जाती
32:-पिता के पैसो पर घमंड तो सभी करते है लेकिन पिता को ख़ुशी तब मिलती है जब वह अपने बेटो की कमाई पर जीता है
33:- भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा होते है पिता
34:-ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया पापा आपने, हर मुश्किल से लड़ना भी सिखाया आपने. I Love you Papa.
35:-बच्चो की खुशियों के लिए अपने इच्छा तक को कुर्बान कर जाते है पिता
36:- वो कहते है ना की पहला प्यार कभी भूल नही सकते फिर ना जाने कैसे माँ बाप के पहले प्यार को कैसे भुला दिया जाता है
37:- बाजार से खुशिया के सामान तो खरीद सकते है लेकिन पापा का प्यार नही मिलता
38 :- जो एक पिता सपना देखता है उसे अपने बेटो से पूरा करते हुए देखना चाहता है
39:- भले ही दो हस्ती दो जान है लेकिन मेरी पहचान मेरे पिता है
40:- लाख कमा लो फिर भी बेकार, जिसने ठुकराया माँ बाप का प्यार.!
41 :-जिनका कभी प्यार नही बदलता वो होते है माँ बाप
42:-भले ही भूखे सो लेते है लेकिन कभी भी अपने बच्चो को भूखा नही सोने देते है माँ बाप
43:- हे ईश्वर मुझे इतनी शक्ति देना जैसे मेरे माता पिता ने मुझे पाला, वैसे ही उनके बुढ़ापे में उनके सेवा कर सकू
44:- जिस घर में बूढ़े माँ बाप की कद्र ना हो वह घर घर नही नर्क होता है
45:- जीते जी स्वर्ग पाना है तो माँ बाप के सेवा के मौके से कभी मत चूकना
46:- अच्छे कर्म करने के बाद स्वर्ग मिलता है लेकिन माँ बाप की सेवा से जीते जीते ही स्वर्ग मिल जाता है
47:-भले ही जेब खाली हो पर अपने बच्चो को मना नही करते है पापा
48:-पिता की महानता की तुलना आकाश से भी ऊचा माना जाता है
49:- पिता बनना आसान है लेकिन पिता के फर्ज निभाना बहुत ही कठिन है
50:-पिता के क्षमता का अनंत है जिसका अनुमान नही लगा सकते
तो ऐसे में हम सबका यही फर्ज बनता है जिस प्रकार हमारे पैदा होने से लेकर अपने पैरो पर खड़ा होने तक पिता निस्वार्थ सहारा बनकर हर परिस्थिति में खड़े होते है और थोडा सा भी दुखो का आंच नही आने देते है हर पुत्र का यह कर्तव्य बनता है की वह अपने माँ-बाप के बुढ़ापे में सहारे की लाठी बने तभी हम सभी सच्चे दिल से फादर्स डे मना सकते है यही माँ बाप की सेवा उनके सम्मान के लिए बड़ी बात होगी
और जीवन में आगे बढ़ने के लिए माँ बाप का आशीर्वाद लेना कभी मत छोडिये और अब आप सभी को –

फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

“Happy Father Day”

आप सबको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे

No comments:

Post a Comment

Please comment my page